बहराइच, जनवरी 11 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक का शव मिहीपुरवा इलाके के शाहपुर खुर्द गांव में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में पेड़ की डाल से लटकता मिला था। युवक के पांव भूमि पर टिके थे। उसकी मां व भाई मुम्बई में थे। मां व भाई ने गांव पहुंच कर थाने में आठ को नामजद कर तहरीर दी थी। एफआईआर दर्ज न होने पर शुक्रवार को एसपी के यहां तहरीर दी थी। मोतीपुर थाने के शाहपुर खुर्द निवासनी मेहरून निशां पत्नी इद्रीश की दी गई तहरीर के मुताबिक 28 दिसम्बर को जब वह मुम्बई में थी। गांव से कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि उसके बेटे कलामुद्दीन का शव गांव में पेड़ की डाल से लटकता मिला है। उसका बेटा मुम्बई में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसे गांव बहाने से बुलाया गया। उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका कर खुदकुशी का षडयंत्र रचा गया है। पीड़िता मां व भाई कलामुद्दीन ने बताया कि कलामुद...