बहराइच, अक्टूबर 13 -- बछिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत रविवार की रात 11 बजे भवानीपुर गांव में तीन हाथियों का समूह खेतों में घुस गया और किसान कादिर अली पुत्र खलील की एक बीगा गेंहू की फसल की नष्ट कर दी। खेत की रखवाली कर रहे कादिर अली ने हांका लगाने का प्रयास किया तो हाथी ने उनको दौड़ा लिया जिसमे भागते समय उनके पैर में फेंसिंग की कील घुस गई जिससे वो चोटिल हो गए। किसी प्रकार उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई उसके बाद कुछ दूरी पर किसान मुश्ताक पुत्र रहीम अपने खेत मे बने मड़हे में सो रहे थे तभी हाथी ने उनपर हमला बोल दिया और मड़हे को सूंड से गिराने का प्रयास किया किसान कूदकर अपनी जान बचाई। पेट्रोलिंग कर रहे गजमित्र बबलू,सुनील,जलील ने मेगाफोन के जरिये लोगों को अलर्ट किया और हाथियों को भगाया। रेन्जर आशीष गौड़ ने बताया कि गजमित...