बहराइच, सितम्बर 4 -- रुपईडीहा। नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बीएसएनएल सहित प्राइवेट कंपनियों का नेटवर्क व नेट ध्वस्त हो चुका है। उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन खिलौने बन चुके हैं। मोबाइल नेटवर्क के साथ नेट भी काम नही कर रहा है। जिससे कस्बे के बैंकों, पुलिस स्टेशन, नगर पंचायत, टेलीफोन विभाग, उप डाकघर, वन विभाग, कस्टम, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट सहित शिक्षण संस्थाओं का दैनिक कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। नेहरू स्मारक इंटर कालेज के प्रांगण में लगा जिओ का टावर तो काम ही नही करता। यहां बीएसएनएल के साथ कई प्राइवेट कंपनियों के टावर लगे हैं। सिर्फ उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है। नेटवर्क न होने के कारण सीमावर्ती उपभोक्ताओं ने नेपाली सिम नमस्ते व एनसेल कंपनियों के सिम लगाकर काम कर रहे हैं। जिससे भारत का राजस्व भी नेपाल जा रहा है...