बहराइच, सितम्बर 8 -- बिछिया। नानपारा मैलानी रेल प्रखंड पर लगभग 2 माह से ट्रेन का संचालन बंद है। बीते दिनों नेपाल के पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश की वजह से भीरा खीरी के पास पड़ने वाले अतरिया रेलवे फाटक के पास नदी का जल स्तर बढ़ गया था। जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। कृषि अर्थशास्त्री सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रैक ठीक हो चुका है। उसका लगातार ट्रायल भी हो रहा है। इसके बाद भी ट्रेन संचालन नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...