बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच,संवाददाता। अब मेडिकल कॉलेज में हड्डी से जुड़े जटिल ऑपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगी है। शनिवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आर्थोस्कोपिक रिकंस्ट्रक्शन (दूरबीन विधि द्वारा घुटने के धागे का नवनिर्माण) से पैर के लिगामेंट की सफल सर्जरी की है। लगभग दो घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसी सर्जरी पहली बार यहां हुई है। मरीज लंबे समय से परेशान था। आर्थिकतंगी की वजह से सर्जरी नहीं हो पा रही थी। मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि नानपार का रहने वाला 16 वर्षीय मूलचंद पुत्र राकेश के दाहिने पैर की लिगामेंट चोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। लखनऊ तक इलाज कराया गया था। ज्यादा खर्चा होने की वजह से परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। इस जटिल सर्जरी को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप पटेल, डॉ अंकित मिश्र व ...