बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच, संवाददाता। महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में आपादा की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से आपदा मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों अभिजीत यादव, गगन, पिंटू कुमार, विजय बहादुर, सर्वेश यादव द्वारा चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना एवं चिकित्सक/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का समय-समय पर होते रहना अत्यंत आवश्यक है ताकि आपद...