बहराइच, दिसम्बर 15 -- यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज में बच्चों के कातिल भेड़िए पर वन विभाग के शूटरों का हमला जारी है। दूसरे दिन भी गोड़हिया-नम्बर 4 में एक भेड़िए को वन टीम ने मार गराया। अब तक छह भेड़ियों को टीम ने गोली मारी है। हालांकि शनिवार को दो भेड़िए को गोली मारी गई थी जिसमें एक लापता है। वन विभाग के ड्रोन उसे खोज रहे हैं। कैसरगंज के गोड़हिया नंबर 4 में रविवार को वन विभाग के शूटरों ने रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक और भेड़िया मार गिराया। अब तक छह भेड़ियों को शूटरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। गोड़हिया नंबर 4 के जरुवा गांव में दूसरे दिन फिर देर शाम भेड़िया गांव के निकट ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। पुनः भेड़िया आने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ड्रोन के साथ गांव में पहुंची, वहां से लगातार भेड़िए को ट्रैक किया...