लखनऊ, दिसम्बर 2 -- बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक हफ्ते से तेंदुआ का इतना दहशत था कि लोगों का जीना हराम हो गया था। वन विभाग को मंगलवार की भोर सफलता हाथ लगी। देहात कोतवाली के कारीपुरवा में लगाए गए पिंजरे में हिंसक तेंदुआ कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों व वन विभाग ने राहत की सांस ली। एक सप्ताह पूर्व फखरपुर थाना के उमरी दहलो निवासी शौच के लिए गई 59 वर्षीय शांती देवी को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में पिंजरे लगाए। मूवमेंट के लिए थर्मो सेंसर कैमरे लगाकर कांबिंग शुरू की। रविवार की देर शाम वह सोमवार की सुबह मरौचा के गुलाब सिंह पुरवा व लालपुरवा में एक बार फिर ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई पड़ा। उसे देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई। मंगलवार की भोर कारी पुरवा गां...