लखनऊ, फरवरी 21 -- सीबीआई ने पीड़ित किसान के भेजे वीडियो के आधार पर मारा था छापा तीन घंटे तक पूछताछ की, कई दस्तावेज खंगाले गए किसान को ऋण देने के लिए रिश्वत ली थी लखनऊ-बहराइच। संवाददाता सीबीआई ने बहराइच में किसान को सरकारी योजना के तहत ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले आर्यावर्त बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। किसान ने रिश्वत देते समय वीडियो बना लिया था। उसने वीडियो के आधार पर ही सीबीआई से शिकायत की थी। इसके बाद ही सीबीआई ने शुक्रवार को बहराइच में बैंक की मिहीपुरवा तहसील में चफरिया शाखा में छापा मारा था। सीबीआई देर शाम तक उससे बहराइच में ही पूछताछ कर रही थी। मिहींपुरवा में किसान क्रेडिट कार्ड और एक सरकारी योजना के तहत बैंक में ऋण दिया जा रहा है। वहां रहने वाले किसान ने सीबीआई से शिकायत की कि उसे ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये...