नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का खूनी आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन और वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद मासूमों पर हमले जारी हैं। ताजा मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है, जहां सोमवार तड़के एक आदमखोर भेड़िया तीन साल के मासूम बच्चे को उसकी मां की गोद के पास से उठा ले गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व दहशत है। बताया जाता है कि रसूलपुर गांव निवासी मनोहर का तीन वर्षीय बेटा अंश अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रहा था। सोमवार तड़के जब अंधेरा था, तभी दबे पांव आए भेड़िए ने मासूम अंश पर हमला कर दिया और उसे दबोच कर भागने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां की आंख खुली और उसने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ते, तब तक ...