बहराइच वार्ता, जून 23 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर तेंदुए की दहशत फैली हुई है। यहां पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में तेंदुए के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह सुजौली रेंज में स्थित ग्राम पंचायत रमपुरवा में घर के बरामदे में सो रहे एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जागे परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, जिससे बुजुर्ग की जान बच गई। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पांच दिन पहले भी चहलवा गांव में खेत में काम कर रहे रामू नामक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। साथ में मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर उसकी जान बच सकी थी। रामपुर बनकटी गांव में सोमवार की सुबह घर में सो रहे बलदेव सिंह (70) पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख सुनकर जागे परिजन और ग्रामीणों के शो...