बहराइच, अक्टूबर 2 -- यूपी के बहराइच में बुधवार को हुए दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। राम गांव थाना क्षेत्र के टेपरहा ग्राम सभा के निंदूरपुरवा में दो बच्चों की हत्याकर खुद परिवार संग जिंदा फूंकने के मामले में मृतक दो बच्चों में एक के चाचा हीरालाल ने आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में मृतक वियज मौर्या और उसके खानदान के सात सदस्य शामिल हैं। इनमें से पुलिस ने गुरुवार को दो और लोगों को हिरासत में लिया है। तीन पहले से ही पुलिस की हिरासत में थे। उधर, मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो बच्चों का अंतिम संस्कार निंदूरपुरवा गांव में हुआ तो मृतक विजय मौर्या, उसकी पत्नी और दो बच्चियों का अंतिम संस्कार बहराइच में ही कर दिया गया। मृतक बच्चे के चाचा ने विजय पुत्र परमेश्वर,जितेंद्र पुत्र मिथलेश, बलराम पुत्र मिथलेश,बह...