बहराइच, जनवरी 31 -- बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ट्रांस गेरुआ के जंगल व नेपाल सीमा के करीब बसे भरथापुर गांव में गुरुवार रात को जंगली टस्कर हाथी ने दस्तक दे दी। जिसने फूस के बने तीन कच्चे घरों तहस-नहस कर दिया। हाथी के उतपात के चलते लोगों का काफी नुकसान हो गया है। कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात चल रहा है। गुरुवार की रात दो बजे एक टस्कर हाथी गांव में घुस गया। जिसने गांव के तीन ग्रामीणों के घरों को तहस-नहस कर दिया है। गांव निवासी मिश्रीलाल पुत्र भारत, कलावती पत्नी पुतई व विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम के फूस के कच्चे मकान को हाथी ने ढहा दिया। हाथी को भगाने के लिए गांव के लोग एकत्रित हो गए सभी टॉर्च और मशाल की रोशनी के साथ ढोल और थाली बजाते हुए हाका लगाने लगे। इस बीच हाथी ने घ...