नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ मंगलवार की रात तेंदुआ एक घर में घुस गया तो दूसरी तरफ भेड़ियों ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया है। 15 घंटे की मशक्कत के बाद घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुआ बीते दो दिनों में दो लोगों पर हमला करने के बाद गांव में घुसा था। तेंदुआ के जगतराम थारू के घर में घुसते ही परिवार के सदस्य शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले। सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और शोर मचाने लगे। इसी दौरान, तेंदुआ घर के एक कोने में छिपकर बैठ गया। निशानगाड़ा वन रेंज की टीम को इस घटना की सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर उन्होंने तेंदुए के रेस्क्यू के लिए चारों ओर जाल लगा दिया। लगभग 15 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए के शावक को घर से रेस्क...