वार्ता, नवम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। कैसरगंज तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दहशत फैला रहे आदमखोर भेड़िए को विभाग के शूटर ने मार गिराया। मादा भेड़िए के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के मुताबिक, कैसरगंज तहसील के मझारा तौकाली क्षेत्र के गांधीगंज मुखियनपुरवा गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने एक भेड़िए को गन्ने के खेत में घूमते देखा। लोगों ने तत्काल खेत को चारों ओर से घेर लिया और उसकी वीडियो बनाकर वन विभाग को भेज दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम और शूटर मौके पर पहुंच गए। भेड़िए की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली गई। कुछ देर बाद वह साइन फूलवारी के पास दिखाई दिया। मौके पर मौजूद वन विभाग के शूटर ने सटीक निशाना साधकर ...