बहराइच, अक्टूबर 13 -- यूपी के बहराइच के कैसरगंज और महसी तहसील के गांवों में आदमखोर ने आतंक मचा रखा है। भेड़िए, सियार और अन्य जंगली जानवरों ने यहां के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ये जंगली जानवरों ने वन विभाग को भी परेशान रख कर रहा है। दरअसल, सोमवार सुबह मंझारा तौकली इलाके में जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं एक महीने के भीतर अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। कैसरगंज एवं महसी तहसील के गांवों में 9 सितंबर से भेड़ियों के हमलों से अब तक चार बच्चों और एक बुजुर्ग दम्पति सहित छह लोगों की मौतें हुई हैं। भेड़िए, सियार एवं अन्य जानवरों के हमलों से तकरीबन 30 लोग घायल हुए हैं। कुछ को मामूली खरोच आई हैं तो कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। सोमवार सुबह मंझारा तौकली इलाके में एक और ग्रामीण पर जंगली जानवर ने ...