बहराइच, दिसम्बर 2 -- बहराइच, संवाददाता। जानलेवा हमले मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर एक हफ्ता बेहोश रहा था। कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। देहात कोतवाली के शेख दहीर के मजरे धन्नीपुरवा निवासी उस्मान पुत्र इरशाद अली पर 9 मई को रात 8:30 बजे पड़ोसी सद्दाम उर्फ अब्दुल्ला पुत्र शमसाद ने छत से सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया था। घायल को बेहोशी हालत में लाए जाने पर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जाने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे 15 दिन बाद होश आया। कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर केस दर्ज नही किया गया। जिस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने एक को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...