बहराइच, दिसम्बर 2 -- बहराइच, संवाददाता। टेढ़वा बसंतपुर में रंजिशन मारपीट मामले में घर में घुसकर मारपीट की वारदात में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए थे। दस को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली के टेढ़वा बसंतपुर के गढ़रियनपुरवा गांव निवासी राम कुमार पाल पुत्र तोताराम 28 नवम्बर को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान लाठी डंडे से लैस एक दर्जन हमलावरों ने हमला बोला तो राम कुमार जान बचाकर घर में भागा। तो हमलावरों ने उसे खदेड़ा और घर में घुसकर जमकर लाठी डंडे चलाए । जिसके चलते राम कुमार का भाई राम लखन का सिर फट गया। तोताराम, रामकुमार, दीपक व पोतना देवी घायल हो गई। घायलों को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। राम कुमार की तहरीर पर राज कुमार सिंह सहित दस के विरूद्ध मारपीट की धाराओ...