बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच। मोतीपुर थाने के लगदिहा के मजरे सुक्खापुरवा गांव निवासी घिर्राऊ पुत्र छंगा 16 नवम्बर को अपने खेत में किसानी कर रहे थे। बगल के खेत स्थित कंधई पुत्र दशरथ व उनके परिवार के लोग उसके खेत में कूड़ा डाल बकरी से फसल नष्ट कराने लगे। विरोध करने पर पटक कर मारपीट की। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें थाने लाए ।पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। इस मामले में कंधई, उसकी पत्नी, गंगाराम, उसकी पत्नी चार को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...