बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। जिला महिला थाने में दरगाह थाने के डीएसएल कालोनी निवासी धारणा टक्कर पुत्री मनोज मल्होत्रा ने अपने पति सहारनपुर जिले के कोसवर निवासी पारस टक्कर पुत्र चंद्रशेखर सहित चार को नामजद कर दहेज को मारपीट कर उत्पीड़न की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। धारणा टक्कर का आरोप है कि उसकी शादी पारस के साथ 30 नवम्बर 2020 को हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुरूप दान दहेज दिया। ससुरालीजन संतुष्ट नही थे। एमजी हेक्टर कार, बहराइच स्थित दुकान व मकान पति के नाम कराने की मांग कर रहे थे। पूरी न होने पर मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे थे। भूखा प्यासा रख रहे थे। मायके नही आने दे रहे थे। मायके में मां जब गंभीर रूप से बीमार हुई। तब उसे अकेले सहारनपुर से बहराइच भेज दिया गया। फिर पति लेने नही आया। परिजन उसे लेकर सहारनपु...