बहराइच, अक्टूबर 10 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की शादी दो वर्ष पूर्व उसी के गांव के युवक के साथ हुई थी। मायके वालों को इसकी भनक लगी। उन्होंने तत्काल थाने में सूचना दी। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर शुक्रवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रानीपुर थाने के ऐलिहा के मजरे बहुटा गांव निवासी सरोज सिंह (25) पत्नी ननके सिंह की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सरोज सिंह की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व बहुटा गांव निवासी ननके सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजनों की ओर से दहेज की मांग को लेकर सरोज पर अत्याचार किए जाने की बात सामने आई है। मृतका के भाई बदल...