बहराइच, नवम्बर 26 -- रुपईडीहा, संवाददाता। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ देवो भव कार्यक्रम के अंतर्गत वक्ताओं ने सारगर्भित संदेश दिया। वक्ताओं ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने को लेकर व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद ने उपस्थित माताओं, बहनों व छात्राओं को आत्मनिर्भर व नैतिकता संबंधी विचारोत्तेजक उद्बोधन दिया। उन्होंने भारत के विकास में महिलाओं के योगदान का वर्णन किया। महिला शक्ति का महत्व व समाज निर्माण में उनके योगदान को भी बताया। छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं ने बसंत गीत, मातृ शक्ति, भारतीय संस्कृति व संस्कारों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समाजसेविका डॉ अभिलाषा विशेष, विद्यालय के प्रबंधक व रुपईडीहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, प्रधानाचार्य...