बहराइच, सितम्बर 24 -- महसी , संवाददाता । महसी की नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति के तत्वाधान में मंगलवार को एक रोमांचक जवाबी कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रान्तिमाला एंड पार्टी कानपुर व रति राम ज्ञानी एंड पार्टी संडीला हरदोई आमने सामने रहे। दोनों प्रतियोगियों के रात भर कांटे का मुकाबला चला उस दौरान हजारों श्रोताओं की तालियों से पंडाल गूंजता रहा। कार्यक्रम के आयोजक साहित्य भूषण प्रसिद्ध कवि पंडित राम करन मिश्रा सैलानी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व एक जवाबी कीर्तन प्रतियोगिता इन्हीं प्रतियोगियों क्रान्तिमाला एंड पार्टी कानपुर व रति राम ज्ञानी एंड पार्टी संडीला हरदोई के बीच महसी में हुई थी। उसमें श्रोता दूसरे दिन सुबह तक डटे रहे और 10 बजे प्रतियोगिता का निर्णय हुआ था। वही दृश्य तकरीबन इस बार भी रहा हजारों श्रोताओं से भरा पंडाल सवाल ...