बहराइच, अक्टूबर 26 -- महसी , संवाददाता । तहसील महसी के तकरीबन हर एक गांव में मवेशियों को लम्पी रोग ने जकड़ लिया है। टीकाकरण होने साथ ही गांव गांव में पशुओं में लम्पी बीमारी तेजी से फैल रही है। वहीं झोलाछाप इस बीमारी को ठीक करने के लिए महंगी दवाएं बेचने में जुटे हैं। बीमारी फैलने के बाद राजकीय पुश अस्पताल महसी व भगवान पुर में अब तक चार हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। राजकीय पशुअस्पताल महसी व भगवान पुर के विभिन्न गांवों में मवेशियों पर लम्पी बीमारी का कहर टूट रहा है। पीड़ित पशुपालक तिवारी पुरवा निवासी जीवन लाल, हनुमंत लाल, कल्लू, उमाकांत तिवारी, राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि पहले कोई टीकाकरण नहीं हुआ और अब प्राइवेट डॉक्टरों से बहुत महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है। सिकंदर पुर निवासी रमेश चंद्र शुक्ला, प्रेमी शुक्ला, छोटकऊ शुक्ला, सहित कई पशुपा...