बहराइच, अक्टूबर 9 -- महसी , संवाददाता । तहसील महसी के तकरीबन हर एक गांव में मवेशियों को लम्पी रोग ने जकड़ लिया है। गांव गांव में पीड़ित मवेशी देखने को मिल रहे हैं। वहीं आपदा में अवसर तलाश रहे झोलाछाप इस बीमारी को ठीक करने के लिए महंगी दवाएं बेचने में जुटे हैं। बीमारी फैलने के बाद राजकीय पुश अस्पताल महसी व भगवान पुर में 4000 वैक्सीन गुरुवार को मिली है जिसका टीकाकरण शुरू किया गया है। राजकीय पशुअस्पताल महसी व भगवान पुर के विभिन्न गांवों में मवेशियों पर लम्पी बीमारी का कहर टूट रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पहले से एंटी लम्पी वैक्सीन का टीकाकरण किसी भी गांव में नहीं किया गया। पीड़ित पशुपालक तिवारी पुरवा निवासी जीवन लाल, हनुमंत लाल, कल्लू, उमाकांत तिवारी, राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि पहले कोई टीकाकरण नहीं हुआ और अब प्राइवेट डॉक्टरों से बहुत महंगा ...