बहराइच, अक्टूबर 26 -- बहराइ, संवाददाता। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम भंगहा में स्थापित मत्स्य बीज हैचरी का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने स्थलीय निरीक्षण कर मत्स्य बीच उत्पादन सम्बन्धी बूडर, स्पान, फ्राई, फिंगर्लिंग मछली से संबंधित निर्मित समस्त इकाइयों, ब्रीडिंग स्पानपुल एवं नर्सरियों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद मत्स्य बीज हैचरी संचालक आशाराम द्वारा बताया गया कि इकाई के संचालन से उन्हें प्रति वर्ष लगभग 25-30 लाख रूपये की आय प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लगभग 20-25 लोगों को रोज़गार भी प्राप्त हो रहा है। हैचरी संचालक ने बताया कि उनके द्वारा इंटीग्रेटेड फिश फार्मिंग के अंतर्गत गौशाला डेयरी, बकरी पालन व कुक्कुट पालन का भी कार्य किया जा रहा है। सीडीओ श्री च...