बहराइच, मई 18 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सूने पड़े घर से दो युवकों ने मंदबुद्धि किशोरी का अपहरण कर नजदीक के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। किशोरी चीख कर बेहोश हो गई। उसकी चीख खेत में खेत गए एक किसान को सुनाई दी। वह दौड़ कर पहुंचा। तो दोनों फरार हो गए। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए। बेटी को थाने लाए जाने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवको को हिरासत में लिया है। मोतीपुर थाने के एक गांव में शनिवार रात एक घर में बारात आई थी। इसी मांगलिक कार्यक्रम में पड़ोस के घर के भी लोग शामिल थे। इस परिवार की एक मंदबुद्धि 15 वर्षीय बेटी अकेली थी। शनिवार रात में गांव के ही दो युवक घर में घुसे और किशोरी को लाद लगभग दो सौ मीटर दूर खेत में ले गए। दोनों युवको ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। मंदबुद्धि बेटी ने प्रतिरो...