बहराइच, दिसम्बर 2 -- बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने थाना कोतवाली देहात के ग्राम खोरिया शफीक गांव पहुंचकर 28 नवम्बर की रात्रि वन्य जीव हमले में मृतक सुनीता पुत्री राम चन्दर के घर पहुंचे। घर पहुंचकर बच्ची की मां, नाना व मामा तथा अन्य परिजनों से भेंट कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। डीएम ने कहा कि शासन व जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। अनुमन्य हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। डीएम ने एसडीओ भिनगा वेद प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी भिनगा नन्द किशोर यादव व वन क्षेत्राधिकारी श्रावस्ती (पयागपुर) विनोद कुमार नायक से घटना तथा हिंसक वन्यजीव के रेस्क्यू के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसडीओ ने बताया कि 04 टीमें गश्त कर रही हैं। 02 ड्रोन कैमरों से भी हिंसक वन्यजीव की खोज की जा रही है। घटना स्थल के आस-पास से...