बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता। जालसाजों ने एक व्यक्ति के घर में गड़ा धन बता त्रांत्रिंक क्रिया किए जाने के बहाने 2.44 लाख ठग लिए। न गड़ा धन मिला, न ही दिया गया धन मिला। धन मांगने पर जानमाल की धमकी मिली। पीड़ित ने दो नामजद सहित चार को नामजद कर केस दर्ज कराया है। देहात कोतवाली के बनियाहारी गांव निवासी संतोष पुत्र येशराज को रानीपुर थाने के बीलगांव निवासी जलील, पयागपुर थाने के हबड़ा गांव निवासी लड्डन ने उसके घर में भूमि में सोने चांदी के जेवर गड़े बताकर उस धन को हासिल करने को तांत्रिक क्रिया करने का झांसा दे 1.22 लाख रूपये ले लिए। उसके घर में तांत्रिक क्रिया करने लगे। फिर दूसरी किश्त में 1.22 लाख और धन लिया। किसी को यह बताए जाने पर मौत होने की पट्टी पढ़ाई। जब न धन निकला तो पीड़ित ने दिया गया धन मांगा। तो जान माल की धमकी दे रहे हैं। प...