बहराइच, जनवरी 12 -- रुपईडीहा, संवाददाता। बीते दिनों लैंड पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एलपीएआई) रुपईडीहा के मैनेजर तरनजीत सिंह ने बताया था कि आईसीपी होकर आने जाने वाले लोगों से यात्री कर वसूला जाएगा। लोगों ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में इसकी शिकायत की। दूतावास ने दिल्ली स्थित अथारिटी के ऑफिस से वार्ता की। अब इसमें संशोधन हुआ है। रुपईडीहा स्थित इमिग्रेशन कार्यालय के अनुसार कोरोना महामारी के समय से बन्द चला आ रहा तीसरे मुल्कों के नागरिकों का आवागमन अब खोल दिया गया है। यही नहीं अब नेपालगंज रुपईडीहा के बीच आवागमन करने वाले भूटान व नेपाली नागरिकों के लिए कोई यात्री कर नहीं लगेगा। इस संबंध में जब वरिष्ठ प्रबंधक आईसीपी सुधीर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जो गलत आदेश जारी हो गया था उसका संशोधन कर लिया गया है। अब भूटान, भारत...