बहराइच, नवम्बर 16 -- रुपईडीहा। रविवार की सुबह से ही लैंड पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की रोड पर सैकड़ों की संख्या में नेपाल जाने वाले ट्रक, टैंकर व कंटेनर माल लादे खड़े हैं। कस्टम हाउस एजेंट के मुताबिक 15 नवंबर से रुपईडीहा में कार्गो पार्किंग चार्ज बढ़ा दिया गया है। इसके पूर्व पैकिंग चार्ज व पार्किंग चार्ज 48 घंटों के लिए मान्य था। अब पार्किंग की अवधि 24 घंटे के लिए निर्धारित कर दी गई है इसलिए ट्रक खड़े हैं। मैनेजर एलपीएआई को संबोधित पत्र में कस्टम हाउस क्लियरिंग एजेंट्स हसीब अहमद, धीरज कुमार गिरी, राम कोहली, तरुण शर्मा व नरेंद्र कुमार आदि ने एक ज्ञापन देते हुए कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में यह इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट संचालित है। अब व्यापारी अतिरिक्त खर्च से बचने के लिए गौरीफंटा, सोनौली व बढ़नी बार्डर पर अपना व्यापार ले जा सकते हैं जिसस...