बहराइच, फरवरी 22 -- बेटे की शादी के बाद शुक्रवार को विदा होकर आई थी पुत्रवधू भोज व डीजे का किया गया था आयोजन, मेहमानों की थी भरमार बहराइच, संवाददाता। चौखड़िया गांव के एक घर में गुरूवार को बेटे की बारात गई थी। शुक्रवार को वधू की विदाई के बाद शाम को भोज व डीजे पर गीत का कार्यक्रम था। दूल्हा के पिता ने शराब पी तो भांजे ने टोका कि मेहमान है, शराब न पीए। अधेड़ नाराज हो गया। शनिवार सुबह उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाली के चौखड़िया गांव में बड़कऊ पुत्र समयदीन के बेटे की गुरूवार को बारात गई थी। शुक्रवार को पुत्रवधू की विदाई हुई। घर में खुशहाली का माहौल था। इसी दौरान शाम को भोज का आयोजन किया गया। मनोरंजन को डीजे बुलवाया गया। युवक डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान जब बड़कऊ ने ...