बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। बिछिया मिहीपुरवा रोड के गिरजापुरी मोड़ पर सोमवार रात तेज हवाओं के दौरान एक बड़ा पेड़ भरभराकर सड़क पर धराशाई हो गया। बाइक की रफ्तार तेज कर निकल आने से तीन युवक बाल बाल बचे।सूचना पर पहुंची पुलिस व वन महकमे की टीम ने डालियां काट पेड़ को हटाए जाने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। सुजौली थाने के कतर्निया रेंज के गिरिजापुरी मोड़ के पास सोमवार रात लगभग 8 बजे तेज हवाओं के दौरान एक पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा। पूरी रोड जाम हो गई। आवागमन ठप हो गया। लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय को दी। तभी मौके पर टीम के साथ पहुंचे डिप्टी रेंजर मयंक पांडे ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ की डालियां कटवा कर पेड़ हटवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान बाइक सवार बिछिया निवासी इरफान, सिरसियनपुरवा निवासी घिरऊ गिरिजापुरी ...