बहराइच, नवम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। कौड़ियाला नदी में नाव डबूने के हादसे के बाद सीएम के निर्देश पर ग्रामीणों को अलग बसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच 10 लोगों के खातों में रकम भेज दी गई। 10 हितग्राहियों के खातों में भूमि मूल्य एवं परिसम्पत्तियों हेतु 36 लाख 46 हज़ार 27 रूपये की धनराशि अन्तरित कर दी गई है। भरथापुर ग्राम के हितग्राहियों शीला देवी पत्नी बेझा राम के खाते में 03 लाख 27 हज़ार 840, मनोहर पुत्र पुत्तीलाल को 08 लाख 35 हज़ार 500, गंगा देवी पत्नी हरीराम को 03 लाख 28 हज़ार 30, लखराजा पुत्र बसंत लाल को 01 लाख 34 हज़ार 280, केशवराम पुत्र बलदेव को 10 लाख 759, तारा देवी पत्नी रामचन्दर को 02 लाख 53 हज़ार 350, राधेश्याम पुत्र कल्लूराम को 03 लाख 73 हज़ार 260, होली (हबली) पुत्र भारत को 66 हज़ार 720, सितवा पुत्र राम प्रयाग को 02 लाख 33 हज़ा...