बहराइच, जनवरी 24 -- पयागपुर, संवाददाता। भूपगंज बाजार स्थित सोसायटी चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिलीप सवारियां ग्रुप के कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से देवी-देवताओं के विभिन्न स्वरूपों को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर भक्ति रस में डूबे दर्शक दर्शक पूरी रात जयकारा लगाते रहे। पूरी रात चले इस आयोजन में काली माता का रौद्र रूप, राधा-कृष्ण की अलौकिक प्रेम लीला, श्री गणेश वंदन, बालाजी हनुमान की भक्ति, मां दुर्गा की महिमा, शिव-पार्वती प्रसंग और शीतला माता की मनमोहक झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहीं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी, सुहेलदेव स्मारक समिति के अध्यक्ष राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, प्रशांत सिंह, कपिल त्रिपाठी, सूरज शर्मा, दुर्गेश शर्मा, कौशल त्रिपाठी, ऋषभ शर्मा, ...