बहराइच, सितम्बर 22 -- बहराइच। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध संजीवनी महाविद्यालय कीर्तनपुर, के बीबीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। पंजीकृत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुए जिनमें वंशराज निगम ने 75.57 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, दिशा सिंह ने 74.87 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान एवं आशीष यादव ने 73.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट परिणाम को देखते हुए संजीवनी ग्रुप के अध्यक्ष डा संजीव कुमार सिंह व सीएसओ अजीत प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...