बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती की शादी शहर के ही मंसूर गंज में हुई। आरोप है कि गर्भवती युवती को दहेज की मांग पूरी न होने पर मार्च में मारपीट कर घर से भगा दिया गया। मायके में लोगों ने इलाज कराया वहीं प्रसव के दौरान मृत बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता ने जिला महिला थाने में पति सहित आठ के विरूद्ध केस दर्ज कराया गया है। नगर कोतवाली के नाजिरपुरा निवासनी नगमा पुत्री निजामुद्दीन की शादी दरगाह थाने के मंसूरगंज निवासी चांद बाबू पुत्र खलील उर्फ बटला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजनो में कम दहेज का आरोप लगाकर युवती का मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया। वह गर्भवती हुई फिर भी उत्पीड़न थमा नही। 15 मार्च को गर्भवती नगमा की बेरहमी से पिटाई कर घर से भगा दिया। पीड़िता का मायके में इलाज हुआ। प्रसव क्रिया भी मायके में हुई। मृत बच्चा हुआ...