बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। बदला मौसम का मिजाज लोगों को बीमार कर रहा है। त्वरित राहत देने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप का इलाज मरीजों को गंभीर बना दे रहा है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की रिपोर्ट ने इसका खुलासा किया है। बुखार से तप रहे लोगों को झोलाछाप सीधे हाई एंटीबायोटिक इंजेक्शन का डोज दे रहे हैं। इन दवाओं के नियमित इस्तेमाल से लीवर संक्रमित होकर फैटी हो रहा है। इससे वह बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के सह आचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार वर्मा बताते हैं कि इन दिनों वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगभग 20 फीसद बढ़ गई है। ज्यादातर ऐसे रोगी गंभीर हालत में पहुंच रहे हैं, जो लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज करा चुके होते हैं। ऐसा रोगियों में देखा जा रहा है कि उन्हें बिना जरूरत हाई एंट...