बहराइच, अक्टूबर 28 -- तेजवापुर, संवाददाता । मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसमें सीएचसी व पीएचसी पर इलाज कराने के लिए आने वाले 40 से 50 फीसदी मरीज बुखार, खांसी व जुकाम से पीड़ित आ रहें है। जिसको लेकर अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री लोगों को वायरल से बचाव के लिए बाहरी चीजों का सेवन करने से परहेज करने की सलाह दे रहे है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम व रात में ठंड व दोपहर में तेज धूप पड़ रही है। दो दिनों से दिन में कभी ठंडी हवा तो कभी गर्मी का एहसास होता है। मौसम में आ रहे इस बदलाव के कारण सीएचसी पर सर्दी, खांसी, बुखार व जुकाम के मरीज बढ़ रहे है। इस वक्त सीएचसी पर मरीजों की संख्या 250 के पार पहुंच गई है। इनमें 40 से 50 फ...