बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा में बुधवार को कक्षा आठ की छात्रा अर्चना को बीएसए बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति देखी। इस दौरान 80 प्रतिशत छात्र उपस्थिति देख प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मश्र की सराहना की। एमडीएम में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की गुणवत्ता देखी। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जाए और अभिभावकों से कहें कि डीबीटी के धन उपयोग बच्चों के ड्रेस व स्टेशनरी में ही प्रयोग करें। इसके साथ ही कक्षा 6 की छात्रा गुड़िया को शिक्षिका बनी। इसने बच्चों को पढ़ाया और घर पर भी पढ़ने को प्रेरित किया। छात्रा प्रियंका ने प्रधानाध्यापक बनकर सभी बच्चों की हाजिरी लगाई। विद्यालय क...