बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच, संवाददाता। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला प्रोबेशन कार्यालय में आयोजित बाल विवाह को न-चैम्पियन का सम्मान कार्यक्रम के दौरान स्वयं अपना बाल विवाह रोकवाने वाली एक साहसी बालिका को न करने का साहस दिखाया। उसे सम्मानित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने कहा कि समाज में दूसरी बेटियां भी आपसे प्रेरणा लेंगी। वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरूतियों के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि बाल विवाह न केवल बालिकाओं के भविष्य को प्रभावित करता है,बल्कि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी गम्भीर प्रभाव डालता है। नीलम शुक्ला, लक्ष्मी कान्त शुक्ला, चाइल्ड हेल्प लाइन के मनीष यादव, शालिनी यादव, अर्चना मिश्रा व अर्जुन कुमार आदि उपस्...