बहराइच, नवम्बर 24 -- मोतीपुर (बहराइच) - जिला स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक मिहींपुरवा के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ब्लॉक मिहींपुरवा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में मिहींपुरवा टीम विजेता बनी( जिसके बाद टीम का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसी के साथ कंपोजिट स्कूल मटेही तथा पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मोतीपुर के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने जूडो, कुश्ती और ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडलीय स्तर के लिए स्थान सुनिश्चित किया। संस्कृत कार्यक्रम में कंपोजिट स्कूल धरमापुर के बच्चों ने अद्वितीय प्रस्तुति देकर निर्णायकों एवं दर्शकों की ...