बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। भारी बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि डीएम अक्षय त्रिपाठी के आदेशों के अनुपालन में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी और कोई घटना होगी तो उसकी जिम्मेदारी होगी। उधर दिन भर रुक रुककर बारिश से स्कूली बच्चों को मुश्किल आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...