बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। हल्की बारिश के दौरान गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी पर राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाने के मुलीमपुर कलां गांव निवासी अभिषेक वर्मा (12) पुत्र रामप्रकाश रविवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित बाग में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन बाग की ओर दौड़े। जब तक बालक को इलाज के लिए लेकर चलते। उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही लेखपाल प्रभात अवस्थी मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने घटना की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...