बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच। छह वर्ष से दहेज उत्पीड़न का शिकार विवाहिता को आखिरकार ससुरालीजनो ने तलाक की धमकी देकर एक बेटी सहित मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने पति सहित पांच को नामजद कर केस दर्ज कराया है। नानपारा कोतवाली के गुरगुट्टा निवासी मुनऊ की बेटी साजिया की शादी छह वर्ष पूर्व इसी कोतवाली के पुरानी बाजार हकीम कैसर मस्जिद गली निवासी हारून ऊर्फ पुत्र महबूव अली से हुआ था। शादी के बाद से ही बुलेट बाइक व दो लाख नगदी दहेज की मांग को लेकर साजिया को मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। उसके दो बेटी पांच वर्षीय हलीमा व दो वर्षीय जन्नत है। 18 नवम्बर की रात आठ बजे साजिया को मारपीट कर छोटी बेटी जन्नत को थमा घर से तलाक की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...