बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज इलाके के नत्थनपुर में महज आधा दर्जन बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बंदरों ने एक ही दिन में दो बच्चों को नोंच कर घायल कर दिया। घायलों को कैसरगंज सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर एंटी रैबीज टीके लगाए हैं। कैसरगंज थाने के नत्थनपुर गांव में सोमवार दोपहर में आक्रामक बंदरों ने अरहम (5) पुत्र कामरान को नोंच कर घायल कर दिया। इससे पूर्व 18 दिसम्बर दोपहर में इसी गांव में अनन्या प्रजापति (7) पुत्री बेंचे लाल को बंदरों ने नोंच कर घायल कर दिया। इन दोनो पीड़ित बच्चों का कैसरगंज सीएचसी में लाए जाने पर इलाज किया गया। दिनेश कुमार यादव, रिजवान अहमद आदि ने बताया कि कैसरगंज कस्बे से महज पांच छह किमी दूर स्थित नत्थनपुर गांव में आधा दर्जन बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। फसलों को तो नुकसान कर ही रहे ...