बहराइच, सितम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर प्राईवेट बस स्टैंड शहर से तीन किमी दूर कर दिए जाने से डग्गामार ई रिक्शा व टैम्पो की भरमार हो गई है। पूर्व में सख्ती से हटाया गया अवैध टैम्पो स्टैंड फिर चल रहा है। यात्रियों को बहराइच कर्नेलगंज मार्ग पर सफर को ई रिक्शा कर जाना पड़ता है। जिससे उन पर किराए की दोहरी मार पड़ रही है। इस रूट पर प्राईवेट बसों की संख्या भी काफी घटी है। कई बार प्राईवेट बस संचालक घाटा उठा संचालन की वजह से परमिट सरेंडर, बस संचालन ठप करने की चेतावनी दिए है। हर बार प्रशासन कार्यवाई के आश्वासन दिए जाते रहे है। कार्यवाई नही होने से शहर से सौ किमी दूर तक की सवारियां ई रिक्शा व टैम्पो भर कर फर्राटे भर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...