बहराइच, अप्रैल 17 -- बहराइच, संवाददाता। ननिहाल में रह रहा किशोर बुधवार शाम मवेशियों को चराने के दौरान तालाब में नहाते समय डूब कर लापता हो गया था। मशक्कत कर तैराकों ने उसका शव बरामद किया। ननिहाल व मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिसिया थाने के आजाद नगर निवासी राजधर(13) पुत्र बाबू राम अपनी ननिहाल मोतीपुर थाने के मटेही बाजार में लगभग ढाई वर्ष से रह रहा था। वह वहीं पढ़ाई कर रहा था। बुधवार शाम स्कूल से छुट्टी होने पर ननिहाल आया। वह अन्य साथियों के साथ मवेशियों को चराने को गांव के बाहर तालाब किनारे गया था। इसी दौरान सभी साथी मवेशियों को चरता छोड़ तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान राजधर गहराई में चले जाने से डूबकर लापता हो गया। उसके साथियो...