बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। बगैर बिल बाउचर के लाखों रुपए की कोडीनयुक्त सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल के साथ टेबलेट बेच दिए। ड्रग अथॉरिटी को कोई लेखा जोखा नहीं दिखा पाने पर संचालक पर औषधि निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार को भी एक जिले में एक दवा विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई गईथी। मामला रिसिया कस्बे से जुड़ा है। औषधि निरीक्षक बहराइच ने 19 अक्टूबरको महादेव फार्मेसी पर निरीक्षण किया। उस समय फार्मेसी के प्रोप्राइटर गौरव मित्तल भी मौजूद थे। कोडिन युक्त औषधियों तथा नारकोटिक्स श्रेणी के औषधि के क्रय विक्रय की बिल देने के लिए कहा गया,लेकिन बिल संदर्भित क्रय विक्रय कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं कर सके। कोडीनयुक्त सिरप के साथ दर्द निवारक कैप्सूल व टेबलेट थे। जो 14मई 2024 से 10दिसंबर 24के मध्य खरीदे गए थे। तब किसी तरह से कोई बिल नहीं प्रस...