बहराइच, सितम्बर 27 -- बहराइच। दरगाह थाने के बख्शीपुरा में शुक्रवार शाम एक ड्रोन उड़ान के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गया। तो भीड़ लग गई। इसी दौरान ड्रोन तलाशता युवक पहुंचा। तो भीड़ ने उसे पकड़ कर धुन डाला। युवक बख्शीपुरा का ही निवासी है। उसने बताया कि उसकी शादी होनी है। उसने आन लाइन ड्रोन मंगाया था। इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...